depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Road Accident: अच्छी सड़कें हादसों की वजह, भाजपा विधायक का अजीब तर्क

नेशनलRoad Accident: अच्छी सड़कें हादसों की वजह, भाजपा विधायक का अजीब तर्क

Date:

राजनेता अपने बचाव में और मंत्री सरकार के बचाव में कभी कभी ऐसी बात कहते हैं कि समाज में नहीं आता कि वो अपनी बचाव कर रहे हैं या अपनी बुराई। आम तौर पर सरकारें अपने राज्य की अच्छी सड़कों की तारीफ करते हैं, अमेरिका से मध्य प्रदेश की सड़कों की मुख्यमंत्री शिवराज की तुलना तो काफी ख्याति अर्जित कर चुकी है. मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत अक्सर चुनावी मुद्दा भी बनती रही है. पिछले दिनों राज्य में काफी सड़क हादसे सुनने में आये जिसमें काफी लोगों की जान भी गयी. अब बढ़ते सड़क हादसों के लिए भाजपा के खंडवा की मांधाता विधानसभा से विधायक नारायण पटेल ने राज्य की अच्छी सड़कों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

अच्छी सकें की बुराई

भाजपा विधायक ने कहा कि राज्य में अच्छी सड़कें होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है क्योंकि सड़कें अच्छी होने से लोग अपने वाहन रफ़्तार में चलाते है जिसकी वजह से वहां अनियंत्रित हो जाते हैं और हादसा हो जाता है. बता दें कि मध्य प्रदेश की सड़कों की काफी खराब है, सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारन बनते हैं. सिर्फ खंडवा में ही जनवरी में अब तक चार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है. अब भाजपा विधायक का इन दुर्घटनाओं के लिए अच्छी सड़क को ज़िम्मेदार बताना समझ से परे है.

विपक्षी ले रहे हैं मज़ा

मांधाता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक के इस बयान पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं, लोगों का कहना है कि एक तरफ मुख्यमंत्री अच्छी सड़कों का श्रेय लेने के लिए अमेरिका की सड़कों से अच्छी अपनी सड़कें बता रहीं और दूसरी तरफ पार्टी के विधायक उन अच्छी सड़कों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें सड़क हादसों का ज़िम्मेदार बता रहे हैं. भाजपा विधायक जी को शायद ये नहीं मालूम कि एक्सप्रेसवे का मकसद ही कम समय में गंतव्य तक पहुंचना है यानि कि तेज़ रफ़्तार। वहीँ विपक्षी दलों का कहना है कि नारायण पटेल पहले मुख्यमंत्री जी से बात कर लें कि चुनावी वर्ष में सड़कों की तारीफ करनी है या बुराई, वैसे सड़कों की इस तरह की तारीफ़ से कांग्रेसी काफी खुश हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...

मुख्तार अंसारी की मौत पर राजनीति शुरू

बाँदा जेल में बंद गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की कल...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...