depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अफसरशाही में भूचाल, महिला आयुक्त ने आईएएस पर लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

नेशनलअफसरशाही में भूचाल, महिला आयुक्त ने आईएएस पर लगाया सेक्स रैकेट चलाने...

Date:

जयपुर। आज बुधवार को राजस्थान की नौकरशाही में उस समय भूचाल आ गया, जब महिला आयुक्त ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर प्रताड़ित करने और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया।

आईएएस पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप

प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर आयुक्त पूजा मीणा ने आरोप लगाए हैं। पूजा मीणा का आरोप है कि पवन अरोड़ा सेक्स रैकेट चला रहे हैं। वह उन्हें प्रताड़ित करते हैं। राजस्थान की अफसरशाही इन गंभीर आरोपों से हिली है। पूजा मीणा ने शहरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर आईएएस पवन अरोड़ा को संरक्षण देने के आरोप लगा दिए। हालांकि, आईएएस अरोड़ा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

पूजा मीणा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। पूजा झालावाड़ जिले की नगर परिषद आयुक्त थीं। उनको वहां से हटा दिया गया है। पूजा अभी पेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) पर हैं। वह अपने पदस्थापना के आदेशों की प्रतीक्षा में हैं। जबकि पवन अरोड़ा शहरी निकाय विभाग के निदेशक रहे हैं। वर्तमान में पवन राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पद पर तैनात हैं।

गत नौ जनवरी को नगर परिषद झालावाड़ की आयुक्त पूजा मीणा का तबादला नागौर नगर परिषद आयुक्त के पद पर हुआ था। उसी दिन आदेश में संशोधन कर उन्हें नई पदस्थापना के आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया। एक दिन में दो तबादला आदेश जारी होने पर पूजा मीणा ने आरोप लगाए। 10 जनवरी को एक और तबादला आदेश निकाल कर उन्हें जयपुर हैरिटेज नगर निगम में उपायुक्त पद पर तैनाती दी गई है।
पूजा मीणा का कहना है कि ‘आईएएस पवन अरोड़ा गंदे आदमी हैं।

वे राजस्थान सरकार के बदमाश आदमी हैं। पवन उनको प्रताड़ित करते हैं। वे डीएलबी डिपार्टमेंट में थे, उसी समय महिलाओं का ग्रुप बना रखा था और सेक्स रैकेट चला रखा था।’ आयुक्त ने एक अन्य अधिकारी हृदेश शर्मा और मंत्री धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

16 दिन पहले पूजा मीणा को झालावाड़ नगर परिषद आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था, उसके बाद अचानक 9 जनवरी को अचानक दो बार तबादलों के ताबड़तोड़ बदले जाने से पूजा ने वर्तमान डीएलबी डायरेक्टर ह्रदयेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। पूजा मीणा के तबादले का आदेश हृदेश शर्मा ने जारी किया था। पूजा ने रोते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी शांति धारीवाल पर आरोप लगाए और कहा कि वो पवन अरोड़ा को संरक्षण देते हैं। पवन अरोड़ा, हृदेश शर्मा और मंत्री धारीवाल पर आरोप लगने के बाद खलबली मची है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तिहाड़ में आपका स्वागत है, सुकेश ने केजरीवाल को लिखी चिठ्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी से सबसे...

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी...

अब अमरीका भी पियेगा अमूल दूध

देश की अग्रणी मिल्क ब्रांड अमूल का दूध अब...

ED की हिरासत से केजरीवाल ने जारी किया पहला सरकारी फरमान

शराब घोटाले में फंसे और अदालत द्वारा 6 दिनों...