depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Rajasthan Elections 2023: सचिन पायलट ने खोली सारा से तलाक की वजह, टोंक से किया नामांकन दाखिल

नेशनलRajasthan Elections 2023: सचिन पायलट ने खोली सारा से तलाक की वजह,...

Date:

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा से आज अपना नामांकन दाखिल किया। चुनावी हलफनामा में अपनी पत्नी सारा पायलट का नाम नहीं दिया है।
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। पालयट टोंक सीट से विधायक हैं। सचिन पायलट ने इस बार के हलफनामे में पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। इससे पहले दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं। लेकिन कभी आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की तरफ से नहीं किया गया। सचिन पायलट ने अपने हलफनामा में दोनों बच्चों का जिक्र किया है। जबकि, 2018 के चुनाव के हलफनामे में सचिन ने पत्नी सारा और दोनों बच्चों का जिक्र किया था।

पांच साल में संपत्ति में इजाफा?

2018 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट के पास 6.43 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। जो अब 7.39 करोड़ रुपए हो गई है। 2018 के चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ रुपए की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी। जबकि पत्नी सारा पायलट के नाम पर 1.21 करोड़ की अचल और 1.33 करोड़ रुपए की चल संपत्ति थी।

एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम 6.34 लाख की संपत्ति

वहीं, एक बेटे के नाम पर 13,68,000 रुपए और दूसरे के नाम पर 2,59,000 की चल संपत्ति थी। इस तरह से सचिन पालयट ने 2,99,75,000 रुपए की कुल चल संपत्ति बताई थी। वहीं, 3,43,64,000 रुपए की कुल अचल संपत्ति बताई थी। इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में पायलट ने अपने नाम पर 5.71 करोड़ रुपए की चल और 1.25 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति बताई है। एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपए की चल संपत्ति बताई है। पिछली बार की तरह इस बार बेटों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं, सचिन पायलट ने पत्नी के बारे में हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह सचिन ने 5.98 करोड़ रुपए की चल और 1.41 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति बताई है।

भिवाड़ी में घर होने का जिक्र इस बार हलफनामे में नहीं

पायलट ने 2018 के हलफनामे में भिवाड़ी में घर होने का जिक्र किया था। हलफनामे में पायलट ने बताया था कि उनका भिवाड़ी के अरावली विहार में घर है। जिसे 2010 में 14.72 लाख में खरीदा था। इसकी कीमत उस समय 19 लाख बताई गई थी। इस बार हलफनामे में इस घर का जिक्र सचिन ने नहीं है। वहीं, पायलट ने जयपुर में एक 435.72 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट होने की बात इस बार के हलफनामे में कही है। जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थिति यह फ्लैट 2021 में 30 लाख रुपए में खरीदा गया था। इस वक्त इस घर की कीमत 36 लाख रुपए बताई है। इसके साथ उन्होंने मेरठ में खेती की जमीन होने का जिक्र किया है। इसका मौजूदा बाजार मूल्य 89.12 लाख रुपए बताया है।

फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं सारा

सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी हैं। सारा के भाई उमर अब्दुल्ला भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सचिन और सारा पायलट विदेश में पढ़ाई के दौरान करीब आए थे। इसके बाद जनवरी 2004 में दोनों ने शादी कर ली थी। 2018 में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान सारा पायलट दोनों बेटों के साथ पहुंचीं थीं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related