दिल्ली पहुँचने पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज साउथ के सुपर स्टार कमल हासन भी साथ रहे. यात्रा के दौरान राहुल ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी भी आज यात्रा में राहुल की सहभागी बनीं। इसके बाद दिल्ली के लाल किले पर राहुल गाँधी ने लोगों को सम्बोधित किया, इस दौरान उन्होंने नफरत हटाने और मोहब्बत फैलाने का सन्देश दिया। यात्रा के दौरान राहुल गाँधी का आज राजघाट, शक्ति स्थल और अटल विहारी वाजपेयी की समाधि पर जाने का कार्यक्रम था लेकिन भीड़ ज़्यादा होने की वजह से इन कार्यक्रमों को कल के लिए टाल दिया गया है.
पैदल चलकर कोई बड़ा काम नहीं किया
लाल किले पर राहुल गाँधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन मैं एकदम चुप रहा, सोचा कि चलो देखता हूं कि इनमें कितना दम है। वॉटसएप, फेसबुक से पूरे देश में दुष्प्रचार किया। लेकिन पिछले एक महीने में मैंने देश को सच्चाई दिखा दी क्योंकि सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है। राहुल ने कहा कि मुझसे प्रेस वालों ने पूछा कि आपको ठंड नहीं लगती है। मैंने सोचा कि ये लोग यह बात हिंदुस्तान के किसान, मजदूर और गरीबों से क्यों नहीं पूछते। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं 2800 किमी चल चूका हूँ लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि ये काम तो पूरा देश रोज़ करता है, एक किसान, मजदूर अपने जीवन में 10 हजार किमी तक चल लेता होगा।
प्रेस वालों को भी लपेटा
राहुल ने कहा कि भाजपा वाले हिंदू धर्म की बात करते हैं लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि गरीबों और कमज़ोरों को मारना चाहिए। हिंदू धर्म तो कहता है कि डरो मत और ये लोग पूरे देश में 24 घंटे डर फैलाने की बात करते हैं। राहुल गाँधी ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा तो नफरत फैलाने का काम कर ही रही है लेकिन भारत का मीडिया भी इस काम में उनका हाथ बंटा रहा है. राहुल ने कहा कि मैं कन्याकुमारी से दिल्ली तक पहुँच चूका हूँ लेकिन मुझे कहीं भी नफरत नज़र नहीं आई लेकिन जब भी आप कोई भी टीवी चैनल खोलो आपको सिर्फ हिन्दू-मुसलमान ही दिखाई देगा।
जेबकतरे की तरह ध्यान भटकाती है सरकार
राहुल ने जेबकतरे की मिसाल देते हुए कहा कि एक जेबकतरा जेब काटने से पहले सबसे पहले जेब काटने वाले का ध्यान भटकाता है ताकि उसका ध्यान अपनी जेब से हटकर किसी और तरफ चला जाय और वो आसानी से अपना काम कर सके, ये सरकार भी एक जेबकतरे की ही तरह बर्ताव करती है, ये सब वो आपका ध्यान भटकाने के लिए करती है ताकि आपका ध्यान असली मुद्दों पर न जाय.