Amazon Festival Sale: अगर खुद के लिए नए प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी Wishlist तैयार करनी शुरू कर दीजिए। फ्लिपकार्ट के बाद अब अमेजन ने सेल को लेकर तैयारी शुरू की है। Amazon Great Indian Festival Sale आने वाली है। अगर कुछ नया प्रोडक्ट खरीदना है तो अपनी लिस्ट बना लें। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के दोनों हाथों में लड्डू रहेंगा। इसमें ना केवल अमेजन बल्कि फ्लिपकार्ट ने कुछ समय पहले कंफर्म किया है कि ग्राहकों के लिए जल्द Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है।
ऐसा इसलिए क्योंकि सेल के दौरान ना केवल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देखने को मिलते हैं बल्कि बैंक कार्ड के जरिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट रिसीव करने के बाद एक्स्ट्रा बचत होती है।
एक्स्ट्रा सेविंग के लिए ट्रिक
अमेजन पर अपकमिंग Amazon Sale के लिए लगे बैनर को देखने से साफ है कि अमेजन सेल के लिए एसबीआई के साथ हाथ मिलाया है। इसका मतलब सेल के दौरान खरीदारी करते वक्त SBI बैंक का डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड यूज करेंगे तो प्रोडक्ट पर मिलने वाली छूट के अलावा 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स और एक्ससेरीज पर 40 फीसद तक भारी छूट का लाभ मिलेगा।
इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट
अमेजन पर अपकमिंग सेल के दौरान जिन स्मार्ट फोन पर छूट मिलेगी उसकी जानकारी के मुताबिक iQOO Z7 Pro 5G, Realme Narzo 60X और Honor 90 5G स्मार्टफोन छूट के साथ बेचे जाएंगें, इसके अलाावा सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी, रियलमी नार्जो 60 5जी, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी, आईकू नियो 7, सैमसंग गैलेक्सी एम13, ओप्पो ए78 5जी, रेडमी 12सी और रेडमी 12 5जी सहित ढेरों स्मार्टफोन्स बेहद सस्ते में मिलेंगे।
प्रोडक्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है। पुराना फोन देने पर अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा। सेल के दौरान हेडफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। फायर टीवी, एलेक्सा पावर्ड डिवाइस और किंडल मॉडल्स 55 प्रतिशत तक की छूट के साथ लिस्ट किए जाएंगे।