केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उनके नागपुर ऑफिस में दाऊद के नाम पर उन्हें 10 मिनट में फोन पर तीन बार जान से मारने की धमकी वाली कॉल आयी हैं. इसकी शिकायत फ़ौरन पुलिस में दर्ज करा दी गयी है. इन फोन कॉल्स के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है और नितिन गडकरी की सुरक्षा को लेकर और सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस नंबर को ट्रेस करने में जुट गयी जिससे धमकी भरी कॉल आयी थीं.
दाऊद का नाम लेकर मांगी फिरौती
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वो फ़ौरन केंद्रीय मंत्री के ऑफिस पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक धमकी वाली कालें सुबह 11 और 12 के बीच आयी जिसमें फिरौती की मांग की गयी और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. धमकी देने वाले ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का नाम लिया। जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी के कार्यालय के बाहर चार नंबर संपर्क के लिए लिखे हुए हैं, उन्ही में से किसी एक नंबर धमकी दी गयी है.
गणतंत्र दिवस पर आतंकी गतिविधि का अलर्ट
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन का नागपुर में जनसंपर्क कार्यालय खामला चौक पर स्थित है, उनका घर भी कार्यालय से ज़्यादा दूर नहीं है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के साथ ATS की टीम भी इसकी जांच में जुट गयी है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी गतिविधि होने की अलर्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.