depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ओडिसा हनीट्रैप मामला: अर्चना नाग की गिरफ्तारी से भूचाल,सीबीआई जांच की मांग

नेशनलओडिसा हनीट्रैप मामला: अर्चना नाग की गिरफ्तारी से भूचाल,सीबीआई जांच की मांग

Date:

कटक। ओडिशा हनीट्रैप का मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा ने मामले में जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कांग्रेस की ओर से SIT जांच की मांग की जा रही है। भाजपा का आरोप हैं कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल मामले को दबाने की कोशिश में है। इसमें बीजू जनता दल के कई नेता और मंत्री शामिल हैं। जिला कालाहांडी की अर्चना नाग चांद को लेकर एक सप्ताह से हड़कंप मचा है। 28 वर्षीय अर्चना के बैंक लाकर से पुलिस को कई वीडियो और फोटो बरामद हुए हैं। इसमें कई नेता, व्यवसायी, रियल एस्टेट कारोबारी, फिल्म निर्माता,ठेकेदारों,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के अश्लील वीडियो और फोटो शामिल हैं। जिनके बल पर अर्चना रसूखदारों को ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली करती थी।

भुवनेश्वर पुलिस ने अर्चना के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ उसके पति व सहयोगी जगबंधु चांद को पुलिस के नोटिस जारी किया है। अर्चना नाग चांद की गिरफ्तारी और उसके पास से जब्त वीडियो और फोटो के बाद उसके संपर्क में आए बड़े बड़ों ने खामोशी की चादर ओढ ली है। अर्चना के सिंडिकेट में फंसे रसूखदारों को अब मान सम्मान की चिंता सताने लगी है। जो कभी अर्चना के काल ग‌र्ल्स के साथ रंगरेलियां मनाते थे। ओडिया फिल्म निर्माता को फंसाने के आरोप में छह दिनों पूर्व अर्चना को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसके राज की परत दर परत खुलती चली गई।

अब तक की जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि भुवनेश्वर के खंडगिरी में किराए के मकान में रहने वाली अर्चना खुद को वकील और एक राजनैतिक पार्टी की नेता बताकर बड़े लोगों से दोस्ती कर लिया करती थी। अपना काम निकालने की खातिर उन्हें खुश करती थी। इसके लिए अर्चना ने दर्जन भर से अधिक काल ग‌र्ल्स रखी थीं। उन्हें अपने ग्राहकों के पास भेजती थी। काल ग‌र्ल्स के पास कैमरा होता था। जिससे वह शारीरिक संबंध बनाने वाले रसूखदार लोगों का फोटो और वीडियो बनाकर अर्चना को देती थीं। इसके बाद अर्चना फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी।

इस संबंध में भुवनेश्वर के डीसीपा प्रतीक सिंह बताते हैं कि ब्लैकमेलिंग की कमाई से अर्चना ने भुवनेश्वर में आलीशान भवन बनवाया है। इस भवन में नेताओं,रियल एस्टेट टायफून, व्यवसायी, फिल्म निर्माता के अलावा अधिकारी और ठेकेदारों का आना रहता था। इसी भवन में टेंडर फिक्सिंग का काम होता था। अर्चना नाग कालाहांडी के एक सरकारी शिक्षिका की बेटी है। हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद अर्चना भुवनेश्वर चली गई थी। जहां पर उसकी जान-पहचान बालेश्वर जिला के जलेश्वर के जगबंधु चांद से हुई। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। इस साजिश का खुलासा बीते महीने हुआ। उस दौरान एक महिला ने उड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाए थे कि परीजा ने फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद फिल्म निर्माता की ओर से अर्चना नाग नाम की महिला और उसकी सहयोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने आरोप लगाए कि अश्लील तस्वीरों के नाम पर उनको ब्लैकमेल कर पैसों की मांग की जा रही है। इसके बाद एक महिला की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अर्चना ने उसको ड्रिंक में नशीला मिलाकर दिया है। जिसके बाद अर्चना ने अश्लील तस्वीरें ली। महिला का आरोप था कि अर्चना उसे कारोबारियों और रजनेताओं समेत प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए कह रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

इलेक्टोरल बांड ने भाजपा की बैंड बजा दी, सीतापुर जेल में आज़म से मिले अखिलेश

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सीतापुर जेल जाकर...

केजरीवाल ने गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका वापस ले ली

आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली...

ED की हिरासत से केजरीवाल ने जारी किया पहला सरकारी फरमान

शराब घोटाले में फंसे और अदालत द्वारा 6 दिनों...