CG Assembly Election Phase 2 Voting: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। सभी 70 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बीच धमतरी में सीआरपीएफ टीम पर नक्सली हमला हुआ है।
छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच धमतरी में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया गया है। मतदान से पहले कल गुरुवार को नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव में आज होने वाले मतदान के बहिष्कार का एलान किया था। रिपोर्ट के अनुसार, बाइक पर जा रहे जवानों को टारगेट कर आईईडी विस्फोट किया गया। हमले में दो जवान बाल-बाल बच गए।
मुंगेली में ईवीएम खराब
मुंगेली में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई है। मॉक पोल के दौरान ईवीएम को बदलना पड़ा। ईवीएम बदलने के बाद भी दूसरी ईवीएम खराब हो गई। मुंगेली के दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र क्रमांक 106 में ईवीएम खराब हुई। मतदान केंद्र पर सुबह से लंबी कतार लगी हैं। ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान होकर वापस जा रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने किया मतदान
जांजगीर चांपा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने नहरिया बाबा में मत्था टेककर शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नैला बूथ में पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। इसी के साथ उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने अपील की है।
भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने किया मतदान
जांजगीर चांपा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। नैला के बूथ क्रमांक 79 शासकीय प्राथिमक स्कूल भवन कक्ष क्रमांक 02 में भाजपा प्रत्याशी नारायण चंदेल ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से मतदान करने की अपील की है।
पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे और आखिरी दौर का मतदान चल रहा है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है। पीएम मोदी ने मतदाताओं से निवेदन किया है कि वे मताधिकार का प्रयोग करें।