Dussehra 2023: आज दशहरा के मौके पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नागपुर में ‘पथ संचलन’ (रूट मार्च) का आयोजन किया। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और गायक शंकर महादेवन मौजूद रहे। इसके बाद भागवत ने महादेवन का संघ मुख्यालय में स्वागत किया।
पथ संचलन पूरे नागपुर में कई रूटों पर निकाला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने आज मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर नागपुर में दशहरा पर पथ संचलन निकाला। संघ के सदस्यों का पथ संचलन पूरे नागपुर में कई रूटों पर निकाला गया। इस अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत और गायक शंकर महादेवन उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल
आरएसएस द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल होने पहुंचे। दोनों नेताओं ने आरएसएस की पोशाक में इस कार्यक्रम में भाग लिया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में संघ के संस्थापक केबी हेगरेवाल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि के तौर पर गायक शंकर महादेवन मौजूद थे। इसी के साथ संघ द्वारा आयोजित विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया।