depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

PM Modi Statement:महाराष्ट्र क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों की विरासत

नेशनलPM Modi Statement:महाराष्ट्र क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों की विरासत

Date:

मुंबई: महाराष्ट्र के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस  अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब देश में हम ‘स्वराज’ की बात करते हैं, तो छत्रपति शिवाजी और छत्रपति संभाजी का जीवन प्रत्येक भारतीय में देशभक्ति की भावना को मजबूत कर देता है। पीएम मोदी ने कहा जब हम देश के आज़ादी की बात करते हैं तो जाने-अनजाने उसे कुछ घटनाओं तक ही सीमित कर देते हैं। जबकि देश की आजादी में अनगिनत लोगों का तप व उनकी तपस्या शामिल है। स्थानीय स्तर पर ऐसी अनेकों घटनाओं का सामूहिक प्रभाव राष्ट्रीय ही था। इसमें साधन अलग थे लेकिन सबके संकल्प एक था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने अनेक क्षेत्रों में देश के लिए प्रेरित कराने का काम किया है। अगर आज बात सामाजिक क्रांतियों की करें तो जगतगुरू  संत तुकाराम महाराज से लेकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तक समाज सुधारकों की एक बहुत समृद्ध विरासत इस प्रदेश से है।

Also Read : गृह मंत्रालय ने बढ़ाई Salman Khan की सुरक्षा

महाराष्ट्र में ही संत ज्ञानेश्वर, संत नामदेव, संत चोखामेला, समर्थ रामदास जैसे संतों ने देश को मार्गदर्शन और ऊर्जा दी है। बात अगर स्वराज्य की करें तो छत्रपति शिवाजी और छत्रपति सांभाजी का जीवन आज हर भारतीय में राष्ट्रभक्ति भावना को और प्रबल करता है। आज जब भारत की आज़ादी की बात होती हैं, तो जाने-अनजाने उसे कुछ घटनाओं तक सीमित कर देते हैं।  उन्होंने कहा परिवारिक, सामाजिक, वैचारिक भूमिकाएं चाहे कोई भी हों, आंदोलन का स्थान चाहे  देश-विदेश में कहीं भी हो, लक्ष्य एक था – भारत की संपूर्ण आज़ादी। पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई सपनों का शहर है, महाराष्ट्र के ऐसे अनेकों शहर हैं, जो 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ सेंटर होने वाले हैं। इसी सोच के साथ मुंबई के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाया जा रहा है। वहीं बाकी शहरों में आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

CA ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत के साथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर...

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...

बिहार में कांग्रेस को मिली 9 सीटें, पप्पू यादव का क्या होगा?

बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का...