Delhi nikki murder case: श्रद्धा जैसी निक्की की कहानी, हत्यारोपी प्रेमी ने किया खुलासा

नेशनलDelhi nikki murder case: श्रद्धा जैसी निक्की की कहानी, हत्यारोपी प्रेमी ने...

Date:

नई दिल्ली। दिल्ली निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल ने पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे किए हैं। आरोपी ने अपना प्लान बताया है कि वह कैसे निक्की की लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस भी यही कयास लगा रही थी कि साहिल निक्की के टुकड़े करके फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंकता। ठीक वैसे ही जैसे आफताब ने श्रद्धा के साथ किया था। हालांकि अब जो खुलासा हुआ है वह उससे अलग है।

शव को दूसरे राज्य में छोड़ने का था प्लान

आरोपी साहिल ने बताया कि उसने सोचा था कि अपनी शादी के बाद वह निक्की का शव ढाबे में रखे फ्रिज से निकाल सूटकेस में भरकर दूसरे राज्य में छोड़ आएगा। इससे पुलिस उसे नहीं पकड़ पाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इससे पहले वह निक्की की पहचान छिपाने के लिए कुछ करता। लेकिन ऐसा हो न सका और उसके शव को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

कार बरामद और ढाबा किया सील


पुलिस ने वो कार बरामद कर ली है जिसमें निक्की की हत्या की गई थी। उसी में 40 किलोमीटर दूर ले जाकर उसे मित्राऊं में ढाबे के अंदर रखे फ्रिज में रख दिया गया। निक्की की हत्या साहिल ने सफेद रंग की हुंडई कार में की थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कार के अंदर मोबाइल चार्जर केबल का प्रयोग किया था। केबल से गला घोंटकर निक्की को मारा। उसके बाद कई घंटों तक लाश को कार में रखकर आरोपी दिल्ली में घुमाता रहा। इसके बाद उसने मित्राऊं गांव में आकर ढाबे के फ्रिज में शव को छिपाया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Aaj Ka Rashifal 26 March : किसका चमकेगा भाग्य और किसको मिलेगी सफलता जानिए आज का राशिफल

नई दिल्ली। आज चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन है।...

विश्व कप के मैच तटस्थ स्थान पर खेल सकता है पाकिस्तान: वसीम खान

एशिया कप की तर्ज़ पर पाकिस्तान टीम भी भारत...

यूपी बीजेपी की नई टीम का एलान, पिछड़ों पर ज़ोर

बीते कई सप्ताह से चल रही कवायद के बाद...