India’s Foreign Reserve: पिछले दो हफ्ते से लगातार गिर रहे विदेशी मुद्रा भंडार में अब स्थिरता आई है। इस सप्ताह भारतीय मुद्रा भंडार बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इस हफ्ते 600 अरब डॉलर के करीब पंहुच गया है। बता दें इससे पहले लगातार दो सप्ताह से भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार गिरावट दर्ज की जा रही थी। इससे पहले सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर आ गया था।
India’s Foreign Reserve यानी देश का विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त सप्ताह में 5.929 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
दो सप्ताह से लगातार घट रहा था विदेशी मुद्रा भंडार
इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार पिछले दो सप्ताह से लगातार घट रहा था। इससे पहले के सप्ताह में भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर की कमी आई थी और ये 589.14 अरब डॉलर पर आ गया था। अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।
मुद्रा भंडार का उपयोग करने में आई गिरावट
वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपए के बचाव के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग किया गया। जिस कारण विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, दो जून को सप्ताह समाप्ति के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम भाग विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 5.27 अरब डॉलर बढ़कर 526.201 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
डॉलर में जो विदेशी मुद्रा मान्य हैं उनमें यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घटती और बढ़ती दरों को भी शामिल किया जाता है। आरबीआई ने बताया कि देश का स्वर्ण भंडार मूल्य 65.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 45.557 अरब डॉलर हो गया।
आंकड़ों के मुताबिक, special drawing rights (एसडीआर) 60 लाख डॉलर घटकर 18.186 अरब डॉलर रह गया है। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा भारत का मुद्रा भंडार एक करोड़ डॉलर बढ़कर 5.123 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।