Today weather Update, IMD Forecast: मौसम विभाग ने दो दिन कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के 25 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ राज्यों में यलो अलर्ट से लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया गया है। दक्षिण पश्चिम मानसून आखिरी चरण में देश के अधिकतर हिस्सों में बरस रहा है। शनिवार को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इसके अलावा मुंबई समेत जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर राज्यों और तमिलनाडु, केरल, ओडिशा लगभग अधिकांश राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई।
कम दबाव का क्षेत्र बनने से घनघोर बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके चलते शनिवार को दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, उससे सटे राजस्थान और गुजरात के क्षेत्रो में असाधारण रूप से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन कुछ इलाकों को छोड़कर देश के 25 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ यलो से लेकर रेड अलर्ट तक जारी हुआ है।
तेज हवा के साथ मूसलाधार बौछारें
आईएमडी ने अगले दो दिन उत्तराखंड, हिमाचल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा समेत पूर्वोत्तर राज्यों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले क्षेत्रों, गुजरात का सौराष्ट्र और कच्छ, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कई क्षेत्रों में तेज हवा से साथ भारी बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। मौसम विभाग ने 17-18 सितंबर को भारी बारिश को लेकर राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया है।