depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IIT BHU छात्रा की आपबीती: युवकों ने पहले मुंह दबाया… किस किया, और फिर…उन्होंने

उत्तर प्रदेशIIT BHU छात्रा की आपबीती: युवकों ने पहले मुंह दबाया… किस किया,...

Date:

IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में बीटेक मैथमेटिकल इंजीनियरिंग की छात्रा ने पुलिस और विवि प्रशासन को आप बीती बताई है। छात्रा के मुताबिक वो बुधवार की रात डेढ़ बजे टहलने निकली। कुछ दूरी पर दोस्त मिल गया। टहलते हुए दोनों कर्मन बाबा मंदिर के आगे पहुंच गए थे। इसी बीच बुलेट पर तीन युवक आए। युवकों ने बाइक खड़ी की और दोनों को अलग-अलग कर दिया। इसके बाद छात्रा को खींचकर किनारे झाड़ियों के पास ले गए।

इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम

आईआईटी बीएचयू कैंपस में बुधवार रात दोस्त के साथ टहलने निकली बीटेक मैथमेटिकल इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। दोस्त के साथ कैम्पस में टहल रही छात्रा को बुलेट सवार युवकों ने दबोच लिया। इसके बाद किनारे ले जाकर मुंह दबाया और किस किया।

छात्रा का आरोप है कि गुंडों ने उसके कपड़े निकालकर वीडियो बनाया। छात्रा ने शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी गई। 15 मिनट गुडों ने उसे बंधक बनाए रखा। छात्रा किसी तरह बचकर निकली तो युवकों ने पीछा किया। घबराई छात्रा प्रोफेसर आवास में घुस गई। युवकों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया। पीड़ित छात्रा मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली है। देर रात छात्रों से बात करने पहुंचे आईआईटी निदेशक प्रो. पीके जैन को बंधक बनाया। आक्रोशित छात्रों का कहना है कि जब तक मांगों पर अमल नहीं होगा। तब तक निदेशक को जाने नहीं दिया जाएगा।

छात्रों ने पढ़ाई और शोध काम ठप कर दिया

घटना से नाराज आईआईटी बीएचयू के 1,000 छात्र धरने पर बैठ गए। छात्रों ने पढ़ाई और शोध काम ठप कर दिया। इसी के साथ परिसर को असुरक्षित बताते हुए कुछ दिनों के लिए आईआईटी बंद करने और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद करने की मांग की। सुबह दस बजे छात्र कैम्पस के बाहर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि कैम्पस में सभी रास्तों को बंद कर सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसे लेकर उन्होंने आईआईटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। दूसरी तरफ छात्रा की एफआईआर पर लंका थाने की पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईआईटी प्रशासन की सूचना पर एसपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने परिसर में जाकर छात्रों से बात की। लेकिन छात्र डायरेक्टर से बात करने की मांग पर अड़े रहे। बवाल बढ़ा तो कमिश्नरेट पुलिस ने लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय को लाइनहाजिर कर दिया है।

छात्रा ने दर्ज एफआईआर में क्या कहा

एफआईआर के अनुसार आईआईटी बीएचयू में बीटेक मैथमेटिकल इंजीनियरिंग की छात्रा बुधवार की रात डेढ़ बजे टहलने निकली थी। थोड़ी दूर पर उसे दोस्त मिल गया। टहलते हुए दोनों कर्मन बाबा मंदिर से आगे पहुंचे। इसी बीच बुलेट पर तीन युवक आए। युवकों ने बाइक खड़ी कर दी और दोनों को अलग-अलग कर दिया। छात्रा को जबरन झाड़ियों के पास ले गए। शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबा दिया।

प्रोफेसर निवास परिसर के एक पेड़ के पास पीडित छात्रा छिपी रही

पीडित छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने उसको किस किया। तीनों आरोपियों ने मिलकर छात्रा के कपड़े उतार दिए, वीडियो बनाया। छात्रा चिल्लाई तो जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल से फोन मिलाने की कोशिश की तो उसे छीन लिया। छात्रा हॉस्टल की तरफ जाने लगी तो बाइक सवार युवकों ने पीछा किया। पीडित छात्रा 20 मिनट तक प्रोफेसर निवास परिसर के एक पेड़ के पास छिपी रही। प्रोफेसर बाहर आए और फिर उन्होंने उसे सुरक्षा कर्मी के साथ हॉस्टल की तरफ भेजा। इसी बीच पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया।

प्रो पीके जैन, निदेशक आईआईटी बीएचयू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली। छात्रों से बात की गई है। सुरक्षा से संबंधित जो मांगें हैं, उसे माना गया है। रोजाना रात दस बजे से तड़के पांच बजे तक सुरक्षा से जुड़े बैरियर बंद रहेंगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related