Route diversion plan: दशहरा पर एनसीआर में भारी रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। रूट डायवर्जन प्लान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ में लागू किया गया है। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकले। दिल्ली सराय काले खां फ्लाईओवर से दिल्ली-नोएडा के बीच वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी।
दशहरा से पहले सराय काले खां फ्लाईओवर के शुरू
लोग आईटीओ, आश्रम व सराय काले खां से बिना किसी रूकावट के डीएनडी मार्ग पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। इस मार्ग के शुरू होने से नोएडा से आश्रम व आईटीओ की तरफ और आसान हो जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि दशहरा से पहले सराय काले खां फ्लाईओवर के शुरू कर दिया गया है। इससे ट्रैफिक रूट के डायवर्ट किए जाने के बाद डीएनडी पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों और मार्शल की तैनाती की जाएगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे।
ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था मंगलवार की रात 12 बजे तक लागू
दशहरा पर ट्रैफिक डायवर्जन की ये व्यवस्था मंगलवार की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान भारी वाहन मेरठ मोहिउद्दीनपुर से गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेगा। मुरादनगर गंग नहर में मूर्ति विसर्जन के चलते आज शाम से मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए मोहिउद्दीनपुर से गाजियाबाद की तरफ भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान सभी भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा, हापुड़ होते हुए निकाले जाएंगे। इसके अलावा मेरठ में आज से भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय बढ़ाकर 12 बजे कर दिया है। दिल्ली रोड पर दशहरा पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
भारी वाहनों को मोहिउद्दीनपुर से डायवर्ट किया जाएगा
एसपी ट्रैफिक मेरठ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा पर्व को देखते हुए मंगलवार तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसके चलते मेरठ की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को मोहिउद्दीनपुर से डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंन बताया कि दशहरा पर्व के चलते शहर में सोमवार और मंगलवार रात को 12 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से चलेगी रोडवेज बसें
रोडवेज बसें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली और कौशांबी जाएंगी
रोडवेज की बसें मंगलवार तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली और कौशांबी जाएंगी। दो दिनों तक मोदीनगर, मुरादनगर से होकर गाजियाबाद, मोहननगर, कौशांबी का बस संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।गाजियाबाद में 24 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से रावण दहन तक हल्के व भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू रहेगा। गाजियाबाद शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।