मेरठ। बसपा नेता और 50 हजारी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को आज पुलिस कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश करेगी। याकूब कुरैशी को पुलिस ने कहां रखा है इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी से मेरठ की सियासी हलकों में हलचल मच गई है। याकूब के समर्थक भी भूमिगत हो गए हैं। शाहपीर गेट स्थित याकूब कुरैशी के घर के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है।
आज होगी पेशी
पुलिस आज मीट कारोबारी 50 हजारी याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान कुरैशी को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस याकूब कुरैशी को रिमांड पर लेने के लिए भी अदालत में अर्जी लगाएगी। माना जा रहा है कि आज याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान कुरैशी को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज सकती है।
पुराने शहर में पुलिस बल तैनात
याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद पुराने शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना लिसाडी गेट, थाना कोतवाली और ब्रहमपुरी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। अधिकारी हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।