depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Digital E-Commerce Platform ONDC: No अमेजन और Flipkart अब only ONDC!

नेशनलDigital E-Commerce Platform ONDC: No अमेजन और Flipkart अब only ONDC!

Date:

Digital E-Commerce Platform ONDC: सरकार द्वारा तैयार किए डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC की इस समय काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर ओएनडीसी लोगों की जुबा पर है। ONDC का मतलब Open Network For Digital Commerce है। ONDC सरकार द्वारा तैयार किया गया ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर व्यापारी, ग्राहक और डिलीवरी पार्टनर एक साथ जुड़ेगे। आने वाले समय में ONDC प्लेटफॉर्म डिजिटल ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बड़ा इकोसिस्टम बन सकता है। 

कई बड़े नाम ONDC से जुड़ने की तैयारी में 

निकट भविष्य में ई-कॉमर्स क्षेत्र से जुड़े कई बड़े नाम ONDC के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। आने वाले समय में यह प्लेटफॉर्म शॉपिंग के चलन में बदलाव के साथ उसको बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसे में कई विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है कि निकट भविष्य में ONDC प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के एकाधिकार को भी खत्म करेगा। 

खत्म होगा अमेजन और फ्लिपकार्ट और अमेजन का एकाधिकार

लोगों के जेहन में सवाल है कि आखिर ONDC कैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन के एकाधिकार को कम करेगा। फ्लिपकार्ट पर किसी स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सर्च करते समय उसकी कीमत 20 हजार रुपये है। उसी स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 21 हजार रुपए है। इसके अलावा किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर उसी तरह का स्मार्टफोन 19 हजार रुपए का है। ऐसे में ONDC पर ऐसे किसी उत्पाद के मूल्य को जानने के लिए अलग अलग प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं है। ONDC सिंगल विंडो प्रदान करेगा। जहां सभी सेलर मिलेंगे। ऐसे में आसानी से प्राइस कंपेयर करके बेहतर चीज कम दामों में खरीद सकते हैं। 

इसके लिए अलग अलग एप्लीकेशन खोलकर देखने की जरूरत भी नहीं होगी। ONDC नॉन प्रोफिट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसे प्रॉफिट करने के उद्देश्य से नहीं बनाया है। ऐसे में ONDC से ऑर्डर करने पर चीजें सस्ती ही मिलेंगी।  

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रसोई Bytes: खाने का स्वाद करे दुगना, बनाएं आम की चटनी!

लाइफस्टाइल डेस्क। Aam Ki Chutney Recipe - आम का...

Organic Farming करेंगे तो बढ़ेगी किसानों की इनकम

Clover Organic ने सच्चे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की एक...

Export Subsidy: निर्यातकों को सरकार देगी 10 करोड़ रुपए तक की अनुदान राशि

Export Subsidy: केंद्र सरकार ने आयात-निर्यात कोड (IEC) धारक...