depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Cyclone Sitrang: चक्रवात तूफान सितरंग का कहर, असम में कई हजार लोग प्रभावित

नेशनलCyclone Sitrang: चक्रवात तूफान सितरंग का कहर, असम में कई हजार लोग...

Date:

नई दिल्ली। असम में चक्रवात सितरंग के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां चक्रवाती तूफान के कारण आई बाढ़ से 83 गांव के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है। असम राज्य आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक, तूफान से 1146 लोग प्रभावित हुए और 325.501 हेक्टेयर फसल को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि सितरंग ने असम में सोमवार को प्रभावित करना शुरू किया था। राज्य के नगांव जिले के कई क्षेत्रों में तूफान के कारण पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए। रिपोर्टों के मुताबिक, सकमुठिया चाय बागान,कलियाबोर, बामुनि और बोरलीगांव में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, तूफान में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मौसम विभाग की ओर से चक्रवात सितरंग को लेकर सोमवार को चेतावनी जारी की गई थी। इसके तहत चक्रवात सितरंग के कारण मेघालय,असम, त्रिपुरा, मिजोरम में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बांग्लादेश में चक्रवात गहरा दबाव क्षेत्र बना रहा है। जिसके आने वाले सप्ताह में उत्तर-पूवÊ बांग्लादेश, अगरतला और शिलांग की तरफ बढ़ने की संभावना है। इससे मौसम में और अधिक परिवर्तन आएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हार्दिक के मलिंगा से भी अच्छे रिश्ते नहीं, वायरल वीडियो में आया नज़र

हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई इंडियंस में कुछ भी...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...