चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने पर पूरी दुनिया में हंगामा मचा हुआ है. चीन में यह तबाही ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF7 ने मचाई है. अब भारत में भी इस वैरिएंट का एक मरीज़ मिला है जिससे भारत की चिंता भी काफी बढ़ी है. बता दें कि गुजरात के वडोदरा में एक NRI महिला में इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है, इसके अलावा गुजरात में दो और मामलों में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF7 से संक्रमित होने की खबर आयी है जिसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. ये दोनों लोग भी उस महिला के संपर्क में आये थे. बता दें कि WHO के मुताबिक BF7 कोरोना का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट है.
18 लोगों में कोरोना फैला सकता है BF.7 वैरिएंट का मरीज़
BF7 ओमिक्रॉन के स्वरूप बीए.5 का सब-वैरिएंट है, इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें फिर से संक्रमण पैदा करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है उनमें भी. कोरोना का BF.7 वैरिएंट कमज़ोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों को होता है. बीएफ.7 से जुड़े लक्षणों में बुखार और खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी और थकावट के अलावा उल्टी और दस्त भी होते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक BF.7 से पीड़ित मरीज 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. चीन में इसी वैरिएंट ने तबाही मचाई हुई है, रिपोर्ट के मुताबिक 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं वहीँ 21 लाख लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
केंद्र ने जारी के निर्देश
मेदांता गुरुग्राम के निदेशक डॉ आर गुलेरिया ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है, इसके साथ ही बूस्टर खुराक लेने को ज़रूरी बनाया है.वहीँ आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर देश की कोरोना स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। हालाँकि अभी नए साल के जश्न या त्योहारों पर किसी तरह की कोई पाबन्दी लगाई गयी है.