Lok Sabha Elections 2024: एक तरफ जहां पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बच गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा मिशन 2024 की तैयारी में भी तेजी से जुटी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले भाजपा अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने की तैयारी में है।
सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अल्पसंख्यकों को लुभाने और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम शुरू करेगी। यह कार्यक्रम पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद शुरू करने की तैयारी है। हालांकि भाजपा ने अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस कार्यक्रम के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक करेंगे।
Mission 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा
अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए विशेष कार्यक्रम देश भर में चलाने का प्लान बना रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। चुनाव आयोग ने नौ नवंबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना हैं।
कब होगा कार्यक्रम?
पार्टी सूत्रों का हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम शुरू करने की तारीख हालांकि तय नहीं हुई है। लेकिन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ये कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि घोषणा तक जारी रहेगा।
पीएम मोदी करेंगे बैठक
इस कार्यक्रम के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक करेंगे। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक की तारीख भी अभी तय नहीं हुई है। इस कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की खेल हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और महिला लाभार्थियों से भी बातचीत की जाएगी।
अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जेपी नड्डा करेंगे अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष, क्लस्टर अल्पसंख्यक मोर्चा टीम, राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा टीम, लोकसभा चुनाव के लिए राज्य प्रभारी, राज्य विधानसभाओं के प्रभारी, विधानसभा टीम, मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी पदाधिकारी इस पहल का हिस्सा होंगे।