असम के गोलपारा में जंगली हाथियों के झुण्ड ने आज सड़क पर जमकर उत्पात मचाया जिसमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. हाथियों के झुण्ड ने पहले एक ऑटो पर हमला कर उसे पलट दिया, इसके बाद एक मारुती स्विफ्ट को निशाना बनाया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.
हाथियों के उत्पात से घबराये लोग
जानकारी के मुताबिक गुस्साए हाथियों का झुण्ड जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया और पहले उसने ऑटो पर हमला किया। ऑटो में सवार सवारियां वहां से कूदकर भागने लगीं, चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. गुस्साए हाथी इतने पर ही नहीं रुके, इसके बाद हाथियों ने वहां से गुज़र रही एक मारुती स्विफ्ट कार पर धावा बोल दिया। कार में कई सवारियां बैठी हुई थी. हाथियों ने कार को बुरी तरह टक्कर मारी जिसकी वजह से कार में सवार एक बच्ची और दो अन्य लोगों की मौत हो गयी.
जंगल में भगाये गए हाथी
हाथियों का यह उत्पात देखकर वहां से गुजर रहे आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह हाथियों को वापस जंगल में वापस भगाया। वहीँ हादसे की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी गई। लखीपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी ध्रुबा दत्ता के मुताबिक गोलपारा में जंगली हाथियों के हमले में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हुई है जबकि दो अन्य घायल हो गये। ध्रुबा दत्ता ने कहा कि दो वाहन भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गए। असम में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं, जंगल से हाथियों के झुण्ड निकलकर सड़क पर आकर उत्पात मचा जाते हैं लेकिन इस तरह लोगों के मरने की घटनाएं कम ही होती हैं.