नई दिल्ली। दिल्ली डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने शनिवार को दिल्ली सरकार एक कार्यक्रम में सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे। इस पीड़ा से मैं अपनी मां, मासी, मौसा और नाना-नानी की वजह से बाहर आ सकी।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था।
एक बार का किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक याद है, जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था।
इसके अलावा स्वाती मालीवाल ने अपने बचपन से कई राज मीडिया के सामने उजागर किए। स्वाती ने कहा जब घर में कोई नहीं होता था और मैं अकेली रहती थी तो पापा से डर लगता था। स्वाती ने कहा कि उनके पापा ने कई बार उनका यौन शोषण किया। जिससे वो काफी डरी रहती थीं। पापा की हरकतों की डर से उनको रात में नींद भी नहीं आती थी।
Swati Maliwal का खुलासा,’ बचपन में पिता करते थे मेरा यौन शोषण’
Date: