गाजीपुर जिले का मोहम्मदाबाद यूसुफपुर क़स्बा जुमे के दिन एकदम शांत था, मुख्तार अंसारी इसी कस्बे का रहने वाला है. पोस्टमॉर्टेम के बाद परिवार वालों को उसका शव उनके हवाले कर दिया गया है जो मोहम्मदाबाद के लिए रवाना हो चूका। कड़ी सुरक्षा के साथ. मुख़्तार अंसारी को जिस कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाना है उस कब्र को खोदा जा चूका है. लेकिन मुख़्तार की तद्फीन आज नहीं कल होगी क्योंकि जनाज़ा पहुंचने में अभी समय लगेगा। मुख्तार के शव को एक तय रुट से ले जाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है। मोहम्मदाबाद यूसुफपुर कसबे की दुकानों के सभी शटर डाउन हैं या फिर डाउन करा दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर कस्बे के लोग पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं. काली बाग में अंसारी परिवार के कब्रिस्तान में मुख्तार के पिता की कब्र के बगल में मुख़्तार अंसारी को सुपुर्दे खाक किया जायेगा. सीओ अतर सिंह ने बताया अंसारी के परिवार ने बताया है कि अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया जाएगा.
मुख़्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को ले जाने वाला काफिला फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज और वाराणसी जिलों से गुज़रता हुआ गाज़ीपुर पंहुचेगा। मुख़्तार अंसारी के वकील नसीम हैदर के मुताबिक शव देर रात तक गाजीपुर पहुंच जाएगा. इससे पहले पांच डॉक्टरों की टीम ने मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टेम किया गया और उसकी विडिओग्राफी भी हुई, हालाँकि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के डीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया था उन्हें बाँदा की मेडिकल टीम पर भरोसा नहीं है इसलिए एम्स के डॉक्टर से मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टेम कराया जाय लेकिन डीएम ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया।