स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola G-सीरीज के तहत दो हैंडसेट Moto G60 और Moto G40 Fusion को भारत में 20 अप्रैल के दिन लॉन्च करने जा रही है। दोनों डिवाइस की माइक्रो-वेबसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।
कंपनी के मुताबिक, Moto G60 और Moto G40 Fusion का लॉन्चिंग इवेंट 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।
Moto G60 और Moto G40 Fusion की संभावित कीमत
लीक्स के अनुसार, मोटो जी60 की कीमत 30,000 से 40,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ मोटो जी40 फ्यूजन बजट रेंज में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
Read also: पीएम मोदी ने संतों से की कुम्भ को प्रतीकात्मक रखने की अपील
Moto G40 Fusion की स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के मुताबिक, मोटो जी40 फ्यूजन Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में 6.8 इंच का एचडीआर 10 डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही इसमें यूजर्स को 64MP का क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
Moto G60 के फीचर
Moto G60 स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा डिवाइस में यूजर्स को पावरफुल बैटरी, प्रोसेसर और एचडी डिस्प्ले मिल सकता है।