Site icon Buziness Bytes Hindi

राहुल की शक्ति वाले बयान को मोदी ने महिलाओं से जोड़ा

modi

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद कल मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की एक महारैली हुई थी जिसमें राहुल गाँधी ने अपने भाषण में एक शक्ति का ज़िक्र किया था, उन्होंने कहा था कि मोदी तो मात्र एक मुखौटा है, शक्ति तो कोई और है। राहुल गाँधी का इशारा आरएसएस की तरफ था. आज प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गाँधी के उसी शक्ति वाले वाले बयान को देश की महिलाओं की ओर मोड़ दिया। प्रधानमंत्री ने आज तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कहा कि कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन (प्रधानमंत्री INDIA गठबंधन को INDI ही कहते हैं) का मेनिफेस्टो रिलीज़ हुआ (हालाँकि ऐसी कोई बात नहीं थी, सिर्फ भाषण हुए थे) जिसमें शक्ति की बात कही गयी. शक्ति को ख़त्म करने का चैलेन्ज किया गया. मेरे लिए देश की हर माता और हर बहन शक्ति है , मैं इस शक्ति को पूजता हूँ। कल इस शक्ति को समाप्त करने की बात INDI गठबंधन ने कही , मैं उनका चैलेन्ज स्वीकार करता हूँ। मैं इस शक्तिरुपी माताओं और बहनों को बचाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दूंगा।

तेलंगाना के जगतियाल में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना एटीएम स्टेट बना लिया है. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना से लूटे गए पैसों का इस्तेमाल झूठ और साजिश के लिए करती है. प्रधानमंत्री इसी तरह कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस का ATM स्टेट कह चुके है, उससे पहले वो राजस्थान और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का ATM स्टेट कहते थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके सामने एक तरफ शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ शक्ति की पूजा करने वाले. 4 जून को पता चल जाएगा कि किसे शक्ति का आशीवार्द मिलता है और कौन शक्ति का विनाश कर सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे तेलंगाना बीजेपी की लहर है और ये लहर कांग्रेस, बीआरएस को तेलंगाना से कांग्रेस और BRS को उड़ाकर फेंक देगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश 4 जून को 400 पार का नारा लगा रहा है.

Exit mobile version