Site icon Buziness Bytes Hindi

हार के डर से काँप रहे मोदी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं : राहुल गाँधी

rahul gandhi

महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं और इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता संविधान की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है। राहुल ने कहा कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है, हर गरीब जान गया है कि जितना अन्याय आज हो रहा है उतना शायद पहले कभी नहीं हुआ। ये बात नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह समझ में आ चुकी है, वो जान गए हैं कि देश की जनता इस चुनाव में संविधान को बचाने के लिए खड़ी हो गई है।

राहुल ने कहा कि मोदी जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनता बात समझ गई है कि वो अरबपतियों के नेता हैं, गरीबों के नहीं। राहुल ने कहा, नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम लेकर आए। कहा कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा लेकिन इसमें चंदा देने वालों को गुप्त रखा जाता था। फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड स्कीम को रद्द किया और चंदा देने वालों की लिस्ट निकली तो ‘चंदा दो-धंधा लो’ की बात सामने आ गई। इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं।

राहुल ने कहा मोदी ने भारत को अन्याय की राजधानी बना दिया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह OBC हैं, लेकिन जब कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की मांग की तो उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि भारत में कोई जाति नहीं, केवल अमीर और गरीब हैं। अगर ऐसा है तो मोदी खुद को ओबीसी क्यों कहते हैं। राहुल ने कहा, भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। ये चुनाव कोई पहले जैसा चुनाव नहीं है. भाजपा ये चुनाव इसलिए जीतना चाहती है ताकि संविधान को ख़त्म किया जा सके और इसी लिए वो 400 पार का नारा दे रहे हैं , उनके नेता खुले आम कह रहे हैं कि 400 पार सीटों पर जीत दिलाओ, हम संविधान बदल देंगे

Exit mobile version