Site icon Buziness Bytes Hindi

Mobile Phone export: भारत में बढ़ा मोबाइल फोन का निर्यात, अगस्त में 5.5 अरब डॉलर पार

t0801 22

Mobile Phone Export: भारत में मोबाइल फोन का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। यहां तक की एप्पल के फोन निर्यात में भी वृद्धि हुई हैं। आईसीईए ने बताया है कि इस साल अगस्त 2023 में भारत में मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना हुआ है। इसका मतलब है कि यह आंकड़े लगभग 45700 करोड़ रुपए हो गया है। सरकार ने इस साल 1 लाख करोड़ मोबाइल फोन निर्यात होने की उम्मीद जताई है।
देश में कई कंपनियां मोबाइल फोन का निर्यात करती हैं।

उद्योग निकाय आईसीईए ने आंकड़े जारी किए

इस साल अगस्त 2023 में मोबाइल निर्यात दोगुना हुआ था। इसको लेकर हाल में उद्योग निकाय आईसीईए ने आंकड़े जारी किए। आईसीईए के अनुमान के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष 2023 में अगस्त तक भारत से मोबाइल फोन का निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 45,700 करोड़ रुपए तक पहुंचा है।

इसको लेकर आईसीईए ने कहा कि अप्रैल-अगस्त 2023 के बीच भारत से मोबाइल फोन निर्यात 3 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 24,850 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, एप्पल (Apple) ने 23,000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के मोबाइल फोन निर्यात किए, जो कुल निर्यात का आधे से अधिक है।

भारत GVC के लिए पसंदीदा स्थान बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा

यह जानकारी पूर्ण रूप से सत्य नहीं क्योंकि एप्पल को भेजी गई ईमेल क्वेरी का कोई उत्तर अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। आईसीईए अध्यक्ष पंकज मोहिन्द्रू ने बताया कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात 80 प्रतिशत से अधिक की भारी वृद्धि दर्ज करके सुस्त वैश्विक व्यापार के समग्र रुझान को जारी रखे हुए है। भारत जीवीसी के लिए पसंदीदा स्थान बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। लेकिन रुझान सकारात्मक है।

फोन निर्यात के आंकड़े

ICEI के अनुमान के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत से मोबाइल फोन निर्यात दोगुना होकर 90,000 करोड़ Rupee से अधिक यानी लगभग 11.12 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो वित्त वर्ष 22 में 45,000 करोड़ था।

इस पर सरकार को उम्मीद है कि मोबाइल फोन कंपनियां इस साल 1 लाख करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करेंगी। सरकार ने 2025-26 तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण हासिल करने का लक्ष्य रखा। इसमें 120 बिलियन अमेरिकी डॉलर निर्यात से आने की उम्मीद है। 2025-26 तक मोबाइल फोन निर्यात में 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का योगदान होने का अनुमान है।

Exit mobile version