टेक डेस्क। Mivi ने अपनी नई स्मार्टवॉच Mivi Model E लॉन्च कर दी है, इसमें कई शानदार फीचर्स है। कंपनी ने इसे IP68 की रेटिंग भी दी है, ये वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच है। आपको ये नीले, हरे, गुलाबी,लाल,ब्लैक और ग्रे जैसे 6 रंगों में मिल जाएगी।
Mivi Model E के फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की HD टच-स्क्रीन है और 500 निट्स की पीक ब्राइटने है। आपको इसमें 200 mAh की बैटरी मिल जाएगी जो एक बार चार्ज करने पर 5 से 7 दिन की बैटरी लाइफ देगी।
वॉच से 20 दिन तक का स्टैंडबाय मिल सकता है और फुल चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट है और ये Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ काम करती है।
इसमें महिला यूजर्स को ध्यान में रखते हुए मैनस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी है और स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट-रेट ब्लड प्रेशर, स्टेप काउंट्स,ऑक्सिजन सैचुरेशन और एक्सरसाइज डेटा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। ये Mivi app के जरिए भी इस्तेमाल हो सकती है।
स्मार्टवॉच के जरिए आपको म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म और मौसम का हाल जान सकते है, साथ ही ये 28 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है।
Mivi Model E की कीमत
Mivi Model E स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये रखी है, इसे आप Flipkart के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी खरीद सकते हैं।