मेरठ कमिश्नरी के बाहर बने सेल्फी प्वाईंट पर युवक ने हथियार के साथ कराया वीडियो शूट
मेरठ। लोगों को मेरठ निवासी होने पर गर्व जताने के लिये प्रशासन ने कमिश्नरी कार्यालय की दीवार पर आई लव मेरठ लिखा सेल्फी प्वाईंट बनवाया था। यहां पर काफी संख्या में लोग आकर फोटो खिंचवाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। लेकिन इसी सेल्फी प्वाईंट पर रविवार रात को एक युवक ने हथियार लहराते हुए वीडियो शूट करवाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर पुलिस हरकत में आ गयी है और युवक की तलाश की जा रही है।
मेरठ के वीआईपी जोन माने जाने वाले कमिश्नरी कार्यालय क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय और आवास हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी सुरक्षित माना जाता है। मगर सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए रविवार आधी रात को एक युवक ने सरेआम हथियार लहराते हुए वीडियो शूट करवाया। इस दौरान बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा था। नायक नहीं, खलनायक हूं मैं गाने की धुनों के साथ हथियार प्रदर्शित करते युवक की वीडियो वायरल होने से पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया है।
इस मामले में सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच कर युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।