मेरठ। रोल बॉल प्रतियोगिता नेशनल कैंप के लिए बीकॉम की छात्रा इशिका शर्मा का चयन भारतीय कैंप के लिए हुआ है। कैंप आगामी 5 मार्च से 12 तक आयोजित किया जाएगा। कैंप के लिए यूपी से दो महिला खिलाड़ियों को चुना है। वहां से वर्ल्ड कप के लिए चयन किया जाएगा।
शास्त्री नगर ए ब्लॉक निवासी संजय शर्मा की बेटी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कक्षा चार से ही उसे स्केटिंग का शौक था। लेकिन सीनियर खिलाडियों को रोल बॉल खेलता देख उसने इस खेल में रूचि दिखानी आरंभ की। जिस पर उसने सरस्वती शिशु मंदिर के रोल बॉल कोच अंकुर गुप्ता से कोचिंग लेना आरंभ किया। कोचिंग से उसके खेल में निखार आता गया।
जिसकी बदौलत यूपी टीम की प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ष 2014 में गुवाहाटी में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड, 2015 में गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर, 2016 राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड, 2018 में खेलगांव में में सिल्वर, 2019 गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड, 2021 में पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड व 2022 में जम्मू में में सिल्वर पदक जीता है।
इंटरनेशनल प्रतियोगिता में इशिका ने चेन्नई में आयोजित प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त किया। इशिका ने बताया कि आगामी 5 मार्च से 12 मार्च तक नेशनल कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें यूपी से केवल दो लड़कियों का चयन किया गया है। जिसमें मेरठ से एकमात्र वह है। जबकि दूसरी लड़की बनारस की है।
उसने बताया वहां से 12 लड़कियों का इंडिया कैप के लिए चयन होगा। जो 25 से 31 मार्च तक तमिलनाडु के डिंडीगुल में आयोजित किया जाएगा। जहां पर वर्ल्ड कप टीम के लिए चयन होगा। जो आगामी 22 से 26 अप्रैल को पुणे में आयोजित किया जाएगा। इशिका ने भविष्य की योजना पर जानकारी देते हुए बताया कि वह देश के लिए खेल कर मेरठ का नाम रोशन करें। इशिता की मॉ आकांक्षा शर्मा ने बताया कि उनका सपना है उनकी बेटी विश्व में अलग पहचान बनाए।
Roll Ball Competition National Camp के लिए मेरठ की बेटी इशिका शर्मा का चयन
Date: