मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का हेलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन में उतरा तो वहां पर वकीलों ने मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की। वकील हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के चलते उन्हें नहीं मिलने दिया।
इस दौरान पुलिस लाइन में भाजपा के नेता ही मौजूद थे। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री सिर्फ पांच मिनट रुके और सीधे सीसीएसयू के लिए निकल गए। वकीलों ने इस दौरान अंबेडकर चौक पर हंगामा किया। इसके बाद सभी वकीलों को बस में बैठाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया गया।
बता दें कि राज्यपाल और सीएम योगी के मेरठ पहुंचने पर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया था। वकीलों ने पुलिस लाइन से लेकर अंबेडकर चौक तक जमकर हंगामा किया। मुख्यमंत्री योगी ने सीसीएसयू में भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस लाइन में भाजपा के नेता ही मौजूद थे।
पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री सिर्फ पांच मिनट रुके और सीधे सीसीएसयू के लिए निकल गए। पुलिस लाइन में भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अलावा विधायक और सीसीएसयू की वीसी संगीता शुक्ला भी मौजूद रहीं। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने राज्यपाल आनंदी बेन को बुके देकर सम्मानित किया।
High Court Bench की मांग को लेकर सीएम योगी से नहीं मिलने देने पर वकीलों का हंगामा
Date: