depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

पूर्व मंत्री शाहिद के पुत्र नवाजिश से पुलिस करेगी पूछताछ, मेरठ में बना चुका है अवैध काम्प्लेक्स

उत्तर प्रदेशपूर्व मंत्री शाहिद के पुत्र नवाजिश से पुलिस करेगी पूछताछ, मेरठ में...

Date:

मेरठ। सपा विधायक शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिश पुलिस हिरासत में हैं। लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के परिजनों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर से भी पूछताछ हो सकती है। बताया जाता है कि विधायक शाहिद मंजूर के पुत्र नवाजिश की गिनती पुराने बिल्डरों में होती है।


2017 में मेरठ में बने काम्प्लेक्स में हुई थी एमडीए की कार्रवाई

2017 में मेरठ बेगमपुल इलाके में मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बने काम्प्लेक्स पर कार्रवाई की थी। उसमें नवाजिश की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद अक्टूबर 2022 में किठौर के राधना में विधायक शाहिद मंजूर के बड़े भाई पर गांव में नहर कोठी सहित करीब डेढ़ हेक्टेयर सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप लगा था। जिसकी जांच के लिए राजस्व टीम पहुंची थी। टीम ने एक बीघा भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराई थी।


शाहिद मंजूर ने स्वीकारी बेटे नवाजिश की भूमिका

विधायक किठौर शाहिद मंजूर बताया कि 2003 में लखनऊ में चार सौ गज जमीन नवाजिश और तारिक के नाम खरीदी गई थी। इसमें सौ गज में रास्ता और बाकी में अपार्टमेंट बनाए गए थे। जिसमें 12 फ्लैट हैं। 2005 में फ्लैट तैयार कर 10 बेच दिए थे। दो उनके परिवार के पास हैं। इनमें से एक में बेटी रह रही थी। मरम्मत व निर्माण कार्य चलने के कारण फिलहाल वह यहां से शिफ्ट हुई थी। अपार्टमेंट के निर्माण की जिम्मेदारी बिल्डर की थी। हम केवल जमीन के मालिक ही हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मेरठ से अरुण गोविल: मिलेगी जीत या टूटेगा वर्चस्व

अमित बिश्नोईलगातार तीन बार से किसी एक सीट पर...

बैंक लाकर लेने से पहले जान लें ये जानकारियां

बैंक लॉकर आपकी कीमती चीजों के लिए एक सुरक्षित...