depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मराठा समाज को EWS कोटे से 10% का मिलेगा आरक्षण

फीचर्डमराठा समाज को EWS कोटे से 10% का मिलेगा आरक्षण

Date:


मराठा समाज को EWS कोटे से 10% का मिलेगा आरक्षण

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने आज बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के मराठा समाज को EWS कोटे के तहत 10% आरक्षण देने का फैसला किया है। उद्धव सरकार के इस फैसले से राज्य के मराठा स्टूडेंट्स को एडमिशन और मराठा लोगों को जॉब में EWS के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

EWS श्रेणी में मराठा समाज
महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (EWS) के तहत यह आरक्षण दिया है। राज्य सरकार ने मराठा समाज को अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में रखा है। इससे अब वे सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग नहीं कर सकेंगे। EWS के तहत आरक्षण उन्हीं जातियों को मिलता है, जो पहले की आरक्षण सूची में शामिल नहीं हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था आरक्षण
देवेंद्र फडणवीस सरकार ने वर्ष 2018 में SEBC के दायरे में लाकर मराठा समाज को 13% आरक्षण दिया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ बदलाव के साथ इस रिजर्वेशन को जारी रखा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। उद्धव सरकार ने मराठियों को EWS कोटे से आरक्षण देकर मराठा समाज की नाराजगी दूर करने के लिए यह कम उठाया है।

EWS कोटे से आरक्षण की मांग
मराठा समाज का एक वर्ग मांग कर रहा था कि जब तक मराठा आरक्षण का कोई समाधान नहीं निकलता, तब तक EWS कोटे से मराठों को आरक्षण देने की शुरुआत की जाए। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए ठाकरे सरकार ने यह फैसला किया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चैंपियंस ट्रॉफी में बन गया शतकों का नया रिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रनों के पहाड़ खड़े...

USAID फंड: ट्रंप ने भारत पर फिर किया हमला, कहा- वे हमारा फायदा उठाते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत की...

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...

श्रद्धा, कीर्तिमान और विवादों के साथ हुआ महाकुम्भ का समापन

विश्व का सबसे बड़ा समागम माना जाने वाला महाकुंभ...