मणिपुर में हिंसा का दौर एकबार फिर शुरू हो गया है, उग्रवादी संगठन एकबार फिर सर उठाने लगे हैं. ताज़ा घटनाक्रम में मणिपुर के जिरीबाम में सुरक्षा बलों के साथ एक भीषण मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ कई घंटे चली मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी ढेर हुए वहीँ CRPF के दो जवानों के भी घायल होने की खबर है.
सुरक्षा बल के अधिकारीयों ने बताया कि बोरोबेकरा उप-मंडल के जकुराडोर करोंग में हुई भारी गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों को आग लगा दी, इसके अलावा कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पांच नागरिक अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पीछे हट रहे उग्रवादियों ने अगवा किया था या वे हमले के बाद छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के शवों को बोरोबेकरा पुलिस थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि घायल हुए दो सीआरपीएफ कर्मियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।