कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में आगामी चुनावों के लिए शनिवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने भुसावल से राजेश तुकाराम मानवटकर, अकोट से महेश गंगने वर्धा और वर्धा से शेखर प्रमोदबाबू शेंडे को मैदान में उतारा है। नागपुर दक्षिण से गिरीश कृष्णराव पांडव को मैदान में उतारा गया है और सुनील केदार की पत्नी अनुजा सावनेर से चुनाव लड़ेंगी।
पार्टी ने जिन 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें वसई से विजय गोविंद पाटिल, कांदिवली ईस्ट से कालू बधेलिया, चारकोप से यशवंत जयप्रकाश सिंह, सायन कोलीवाड़ा से गणेश कुमार यादव, श्रीरामपुर (एससी) से हेमंत ओगले, निलंगा से अभयकुमार सतीशराव सालुंखे और शिरोल से गणपतराव अप्पासाहेब पाटिल का भी नाम ख़ास है.
कांग्रेस ने शुक्रवार को 48 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस सूची के साथ कांग्रेस ने अब 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती 3 नवंबर को होगी।
कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है। महाराष्ट्र के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, “एमवीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है।” चेन्निथला ने कहा, “हम महाराष्ट्र के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए मिलकर लड़ेंगे। हमें विश्वास है कि एमवीए सरकार बनाएगी।”