depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मधू मंटेना ने शादी के बाद नाम के आगे लगाया अपनी पत्नी का सरनेम

एंटरटेनमेंटमधू मंटेना ने शादी के बाद नाम के आगे लगाया अपनी पत्नी...

Date:

मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी बीते रविवार को मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने इसकी खबर अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके दी , इस कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। मधु ने अपनी रिसेप्शन इवनिंग से एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें आमिर खान, उनके बेटे जुनैद, अनिल कपूर, राकेश रोशन, अनुपम खेर और सोनाली बेंद्रे सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया।

आपको बता दे कि मधु ने शादी के बाद एक ऐसा काम किया जिसका सपना शायद हर लड़की देखती है जी हां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम नाम को मधु मंटेना से बदलकर मधु मंटेना त्रिवेदी कर दिया है त्रिवेदी इरा का सरनेम है। मुझे नही लगता आपने इससे पहले कभी किसी को ऐसा करते देखा या सुना होगा. वहीं, इरा का सरनेम उनके इंस्टाग्राम पर वही है जो पहले था उसमे कोई भी बदलाव नही हुआ है।

मधु ने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की जिसमे वो मालदीव में एन्जॉय करते नजर आ रहे है । वही उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमे इरा स्विमवियर पहने नजर आ रही है , शेयर को पोस्ट करते हुए मधु ने लिखा ,’अब मुझे कहना है कि मेरी पत्नी मालदीव जितनी सुंदर है।’ एक दूसरे पोस्ट में मधु ने लिखा, ‘मैं सिर्फ अपनी पत्नी को लेकर शो ऑफ कर रहा हूं।’ इरा तस्वीरों में पावर योग शीर्षासन करते हुए नजर आ हैं।

मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी की शादी

सोमवार को मधु ने अपनी और इरा त्रिवेदी की शादी की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अब पूरा हो गया हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में कभी भी इतना खुश और शांति महसूस नहीं किया। मैं बहुत डर रहा था जब मैंने इरा से मुझसे शादी करने के लिए कहा और ईश्वर की कृपा से वो मुझे मिल गईं। और हम दोनों ने कल यानि 11 जून को एक दूसरे से शादी कर ली।’

मधु मंटेना और मसाबा गुप्ता की शादी

मधु की पहले फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी हुई थी। उन्होंने 2015 में शादी की थी । हालांकि, कुछ वर्षों के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2019 में तलाक ले लिया। मसाबा से पहले, वह एक्ट्रेस नंदना सेन के साथ रिश्ते में थे। अगर आपको नही पता है तो बता दे कि इरा एक अच्छी योग ट्रेनर और लेखिका हैं। इरा अक्सर इंस्टाग्राम पर योगा से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मधु और इरा एक-दूसरे को काफी अरसे से जानते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हसन नसरुल्लाह का मृत शरीर बरामद, शरीर पर कोई बड़ी चोट नहीं

लेबनानी प्रतिरोध आंदोलन हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह का...

लाल बहादुर शास्त्री के सहारे कंगना का महात्मा गाँधी का कटाक्ष

अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना रनौत का विवादों से...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जबरन वसूली का मामला, FIR दर्ज करने का आदेश

बेंगलुरु की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण...

लेबनान पर इजराइल का ज़मीनी हमला शुरू

इजराइल ने लेबनान पर जमीनी हमला शुरू कर दिया...