Site icon Buziness Bytes Hindi

LPG Price Update: सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम

lpg

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और यूपी में एलपीजी गैस कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। कामर्शियल गैस सिलेंडर पर 91 रुपए घटा दिए गए हैं। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये अप्रैल के पहले दिन खुशखबरी है। सूत्रों की मानें तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91 रुपये की कटौती की गई है। कटौती के बाद यह सिलेंडर 2028 रुपये में मिलेगा।

महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमतें अपडेट होती हैं। आज एक अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशी की बात है। बताया जा रहा है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है। हालांकि कहीं कहीं ये कटौती 50 रुपए की गई है।

सूत्रों की मानें तो पेट्रोलियम और तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2,028 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मार्च में बढ़े थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम

जानकारी के अनुसार, पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल 1 मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।


बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछली बार पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपये कटौती की गई थी। 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले 6 जुलाई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

Exit mobile version