Site icon Buziness Bytes Hindi

T20 World Cup: नीदरलैंड को हराकर और शर्मिंदा होने से बचा पाकिस्तान

T20 World Cup:

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान टीम को अपनी पहली T20I जीत मिल ही गयी. टी 20 विश्व कप 2022 में आज करो या मरो मुकाबले में उसने नीदरलैंड को हराने में कामयाबी हासिल कर ली, हालाँकि 92 रनों के छोटे से लक्ष्य को पाने के लिए भी उसे 15 ओवर खेलने पड़े और चार विकेट भी गंवाने पड़े. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म लगातार तीसरे मैच में भी बुरी तरह नाकाम रहे और मात्र चार रन बनाकर रन आउट हो गए. आज के मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने एकबार फिर अपनी योग्यता दिखाई वहीँ बल्लेबाज़ आज भी सहमे से और दबाव में दिखाई दिए. नीदरलैंड को सिर्फ 91 रनों पर रोकने के बाद आज उसके पास एक बड़ी जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था लेकिन शायद उसे ज़िम्बाबवे के खिलाफ हार का ऐसा झटका लगा कि यह स्कोर भी उसको बड़ा लग रहा था और शायद इसीलिए पाकिस्तान ने रन रेट बढ़ाने की कोशिश के बजाय सिर्फ मैच को जीतना ही सही समझा।

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया मगर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरू से ही दबाव बना लिया कॉलिन ऐकरमैन और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका. कॉलिन ऐकरमैन ने सर्वाधिक 27 और स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के सभी गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाज़ी की, शादाब ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किये, मोहम्मद वसीम को दो विकेट मिले वहीँ शाहीन आफरीदी को इस विश्व कप में पहला विकेट नसीब हुआ.

जीत के लिए 92 रनों के छोटे से लक्ष्य को पाने में भी पाकिस्तान टीम को पसीना बहाना पड़ा. कप्तान बाबर आज़म की बुरी फॉर्म जारी रही, वह आज भी सिर्फ चार रन बनाकर रन आउट हो गए, यह रन आउट भी उनकी ही कॉल पर हुआ जो उनपर दबाव को दर्शाता था. पाकिस्तान ने आज फखर ज़मान को मैदान में उतारा। ज़मान ने 16 गेंदों में 20 रन बनाये, मोहम्मद रिज़वान ने आज रन तो 49 बनाये लेकिन वह लगातार फंसे हुए नज़र आये यही वजह रही कि पाकिस्तान को जो स्कोर 10 ओवरों में बना लेना चाहिए था वो 15 ओवर में पूरा हुआ. बहरहाल यह जीत उसके लिए बहुत मायने रखती है, आप कह सकते हैं कि इस जीत ने उसे विश्व कप में और शर्मिंदा होने से बचा लिया

Exit mobile version