depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

काम की बात : कोरोना से बचने के ल‍िए जाने मास्क पहनने का सही तरीका

लाइफस्टाइलकाम की बात : कोरोना से बचने के ल‍िए जाने मास्क पहनने...

Date:


काम की बात : कोरोना से बचने के ल‍िए जाने मास्क पहनने का सही तरीका

न्यूज़ डेस्क : कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। वायरस से बचने के ल‍िए मास्‍क पहनने की सलाह दी जा रही है और ऐसे में एन95 मास्‍क की बिक्री काफी हो रही है। अगर आप एन95 मास्‍क लेना चाहते हैं तो कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है।

अब तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 32 लाख तक पहुंच गई है वहीं मरने वालों की तादाद भी 5 लाख 74 हजार के पार है। इस महामारी से बचने के ल‍िए मास्क पहनना जरूरी है।  

वैसे तो बाजार में कई मास्क उप्लब्द हैं लेकिन एन95 मास्क इसमें काफी प्रभावी माना जा रहा है। यह मास्क हमें कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण से भी बचाता है। एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कोरोना का वायरस हवा में भी जिंदा रह सकता है तो इस वजह से भी हमें अच्छी क्‍वालिटी का मास्क पहनना चाहिए।

एन95 मास्क को ठीक तरह कैसे पहनें 

पहला कदम सही N95 मास्क का चयन करना है। दो मास्क हैं एक ‘R’ और दूसरा ‘P’ इसमें आपको P मास्क का चुनाव करना है क्योंकि यह ज्यादा कारगर और अच्छा है।

# मास्क खरीदने से पहले, आकार का ध्यान रखें। मास्क को नाक से नहीं फिसलना चाहिए। हमेशा मेडिकल या ऑनलाइन स्टोर से मास्क खरीदें।

यदि आपको कीई पुरानी बीमारी या हृदय संबंधी रोग है तो कृपया अपने डॉक्टर का सुझाव लें और फिर खरीदारी करें। N95 मास्क पहनने से बीमार व्यक्ति को सांस लेने में मुश्किल हो सकती है।

पुरुषों को हमेशा अपनी दाढ़ी ट्रिम या पूरी तरह से शेव करनी चाहिए ताकि मास्क आपको ठीक से फिट हो सके।

मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। सबसे पहले मास्क को नाक पर लगाएं और फिर स्ट्रिंग को कानों की तरफ खींचें।

याद रखें N95 मास्क बच्चों के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं। उनके लिए किसी अन्य विकल्प की तलाश करें।

मास्क को हटाते समय, पट्टा खींचें और मास्क को हटा दें। सामने से मास्क न छुएं। इसमें कीटाणु या वायरस हो सकते हैं।

अगर आप मास्क पहन कर किसी डॉक्टर को दिखाने गए हैं तो आने के बाद उस मास्क को फेंक दें। अगर नहीं गए हैं तो इस मास्क को तबतक इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक क‍ि यह ढीला न हो जाए।

कोरोनावायरस से दुनिया भर में लोग संक्रमित हैं अकेले भारत में मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। यदि आवश्यक हो तो ही बाहर जाने का सुझाव दिया जाता है अन्यथा घर में रहें सुरक्षित रहें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

बदायूं काण्ड: मृतक बच्चों के पिता ने दी जान देने की कोशिश

बदायूं में हाल ही में हुए डबल मर्डर मामले...

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...

राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 6 दिन के लिए ED को सौंपा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में...