White Hair Remedies: उम्र से पहले हो गए है बाल सफेद तो इस नुस्खे को आजमाए!

लाइफस्टाइल डेस्क। White Hair Remedies - आजकल उम्र से पहले बाल सफेद होना एक आम समस्या बन गयी है, जिसको लेकर लोग काफी परेशान हो जाते है। ऐसे में आज हम आपको एक नेचुरल तरीका बताएंगे, जो इसमें आपकी मदद कर सकता है। चलिए जानते है।
इस नुस्खे के लिए आप 1 मुट्ठी करी पत्ते, 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल, 1 छोटा चम्मच मेथी दाना और 1 गुड़हल का फूल। अब रात में सोने से पहले एक कढ़ाही में सरसों का तेल गरम कर उसमें करी पत्ते एवं मेथी दाना डालें। फिर ठंडा होने दें और इसे पीस ले साथ ही इसे रातभर के लिए ढक कर रख दें।
Read also: Diabetes Lifestyle Advice: डायबिटीज के मरीज रोजाना पिएं यह शर्बत, रहेगा ब्लड शुगर कंट्रोल में!
अब दूसरे दिन सुबह इसे बालों की जड़ों में लगा लें। 30 मिनट रुके फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें। आप इस नुस्खे को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।
ध्यान देने की बात ये ही की अगर स्कैल्प पर कोई एलर्जी है तो इसका उपयोग न करे साथ ही आंखों में कोई समस्या है, तो भी इसका इस्तेमाल न करे।