Travel Documents: यात्रा के समय इन दस्तावेज को रखना ना भूले!

यात्रा चाहे लम्बी हो या छोटी, कुछ दस्तावेज बेहद जरुरी होते है जिनको यात्रा के समय ले जाना चाहिए | इन दस्तावेजों की जरूरत रेल यात्रा, हवाई यात्रा, होटल में कमरा लेने के लिए होती है साथ में इन्हे रखने से यात्रा सुरक्षित रहेगी, चलिए जानते है जरूरी दस्तावेजों के बारे में:
Read also: जाने ऐसी जगह के बारे में जहां धार्मिक यात्रा संग कर सकते है मस्ती
यात्रा के समय जरूरी दस्तावेज:
यात्रा रेल से है तो रेल टिकट और हवाई यात्रा से है तो हवाई टिकट जरूर रख ले | अगर हवाई जहाज से किसी विदेश यात्रा है तो पासपोर्ट और वीजा साथ में रखे | इसके अलावा, 16 अंको का आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
अगर आप स्कूल/कॉलेज के छात्र हैं तो फोटो वाला पहचान पत्र जरूर रखे और साथ में बैंक की पास बुक फोटो वाली | इसके अलावा, अगर क्रेडिट कार्ड है तो वो भी रखे |
Read also: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 26.536 करोड़ से ज्यादा हुए
इन दस्तावेजों को रखने से आप यात्रा बिना टेंशन के कर सकते है , साथ अगर कभी कही यात्रा के लिए जा रहे है तो कोरोना वायरस से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो जरूर करे |