अगर आप भी अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने जाने के लिए ऐसी जगहों की तलाश कर रहे है जहां पर कम पैसों में नेचर के खूबसूरत नजारों का मजा ले सकें. तो आपके लिए श्रीलंका सबसे परफेक्ट रहेगी.
श्रीलंका एक बहुत ही खूबसूरत देश है. श्रीलंका के एला पहाड़ों और जंगलों के बीच से गुजरती ट्रेन आपके ट्रिप को यादगार और रोमांचक बना सकती है. यहां पर आप याला नेशनल पार्क भी जा सकते हैं. इस पार्क को दुनिया के सबसे तेज तेंदुए का घर कहा जाता है.

बहुत से लोगों को पुरानी चीजें देखना बहुत पसंद होता है. यहां पर आप पोलोन्नरुवा जाकर पुरानी चीजों को देखने का मजा ले सकते हैं. श्रीलंका के मंदिर भी अपनी खूबसूरत और अद्भुत शिल्प कलाकारी के लिए जाने जाते हैं. यहां पर आप भगवान बुद्ध की 150 मूर्तियां देख सकते हैं.