आज हम आपको ऐसी ही कुछ खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में पढ़ कर आप हैरान हो जायेगें.
कोलंबिया में मौजूद एक नदी जिसे ‘रीवर ऑफ 7 कलर्स’ के नाम से जाना जाता है. इस नदी की खास बात ये है की इसके पानी का रंग सात रंगो का है.

इस नदी में सात रंग दिखने का कारण इसके किनारे लगे फूल हैं, इन फूलो का रंग पानी में दीखता है जिससे इसके पानी का रंग अलग अलग रंगो में नज़र आता है.
ऑस्ट्रिया का Swarovski Face Fountain भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, ये अनोखा टूरिस्ट प्लेस ऐसा है की जहाँ घूमने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते है.
रोमानिया और सर्बिया के बीच में एक ऐसा रॉक स्कल्पचर बना है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते है. इस रॉक स्कल्पचर को कुछ कलाकारों मे मिलकर बनाया है.