- 25 मई से शुरू हो जाने जा रही हवाई सेवा का यूज करने वाले यात्रियों के लिए राज्यों ने अलग-अलग नियम बनवाएं है
कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है. लेकिन लोगों की परेशानियों को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 में कुछ छूट दी गई है. हवाई यात्रा करने वाले लोग अब 25 मई से फ्लाइट से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे.कोरोना आउटब्रेक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 1.25 लाख संक्रमितों की संख्या हो चुकी थी शनिवार की दोपहर तक इंडिया में. लोग कोरोना वायरस की जद में न आए इसलिए कई राज्यों ने फ्लाइट या ट्रेन से सफर कर राज्य लौटने वाले यात्रियों को क्वारेंटाइन करने के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं. क्वारेंटाइन अवधि की समय-सीमा तय की है. ऐसे में सभी यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए यात्रा करने से पहले उन राज्यों के नियमों को जानना बेहद जरूरी है.
कर्नाटक में 7 दिन क्वारेंटाइन
यदि आप मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु से फ्लाइट से कर्नाटक जाते हैं तो आपको वहां 7 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना होगा। उसके बाद कोविड की टेस्टिंग की जाएगी. यदि रिजल्ट नेगेटिव पाया जाता है तब आपको अगले 7 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना होगा.
घाटी में 14 दिन का क्वारेंटाइन
कोई यात्री देश के किसी भी राज्य से जम्मू-कश्मीर फ्लाइट अथवा ट्रेन से यात्रा कर जाते हैं तो उन्हें 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रखा जाएगा. 14 दिनों के बाद हुए टेस्ट में यदि वो निगेटिव पाए जाते हैं तब उन्हें घर भेजा जाएगा। ऐसा नहीं होने पर उन्हें हॉस्पिटल में ही रहना होगा.
केरल में होम क्वारेंटाइन
इसी तरह के नियम केरल ने भी लागू किए है। हवाई से यात्रा कर राज्य लौटने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इस बात की जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने 22 मई को दी. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक ये नियम हर यात्री पर अनिवार्य रूप से लागू होगा.
असम सरकार का 14 दिन क्वारंटाइन करने का फैसला
असम सरकार ने भी राज्य लौटने वाले यात्रियों के लिए 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन नियम लागू किए हैं. ये हर यात्री के लिए अनिवार्य होगा.
मिजोरम में क्वारेंटाइन अनिवार्य
और राज्यों की तरह मिजोरम ने भी हवाई यात्रा कर लौटने वाले लोगों के लिए क्वारेंटाइन में रखने को अनिवार्य कर दिया है.इसका राज्य आने वाले सभी यात्रियों को पालन करना होगा.
तेलंगाना में होना होगा क्वारेंटाइन
तेलंगाना में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. एहतियात के मद्देनजर राज्य सरकार ने फ्लाइट या अन्य माध्यम से यात्रा कर राज्य लौटने वाले यात्रियों को क्वारेंटाइन करने का फैसला लिया है.
आंध्र प्रदेश में लौटने वाले यात्रियों को करेंगे क्वारेंटाइन
आंध्रप्रदेश सरकार ने भी इसी तरह का फैसला राज्य लौटने वाले लोगों के लिए किया है. प्रदेश लौटने वालों यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री बोले, क्वारेंटाइन करने की जरूरत नहीं
बाकी कई राज्यों ने इस बाबत नियम स्पष्ट नहीं किए हैं. हालांकि, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए पिछले दिनों कहा था कि इन यात्रियों को क्वारेंटाइन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्लाइट से यात्रा करने में काफी कम समय लगता है.साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि गंतव्य राज्यों द्वारा लागू किए गए नियम इन यात्रियों पर भी लागू होगा और उन्हें इसका पालन करना होगा.