depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Deodorant इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ख्याल!

लाइफस्टाइलDeodorant इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ख्याल!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों में Deodorant का इस्तेमाल काफी किया जाता है, ये ताजगी का एहसास देने का काम करता है। साथ ही पसीने की दुर्गंध को भी दूर रख हमें तरोताजा रखने में मदद करता है। लेकिन इसको तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

बता दे, Deodorant पसीने पर नियंत्रण नहीं करता, ये पसीने की बदबू को रोकने के लिए उपयोग होता है। कई बार इसको ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई होने लगती है। कई बार इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से एलर्जी होने लगती है। साथ ही त्वचा पर रैशेज, दाने, लाली, खुजली, जलन होना शुरू हो जाती है।

इन बातो का रखे ध्यान

अगर स्किन सेंसेटिव है तो विशेषज्ञ से परामर्श कर ही डियो का चुनाव करें।

डियो लगाने के बाद त्वचा पर जलन, खुजली, रूखेपन आदि का एहसास हो तो इसे लगाना छोड़ दे।

बाजार में नैचुरल डियोड्रेंट वाले Deodorant भी उपलब्ध हैं। इनका उपयोग करना सुरक्षित हो सकता है। लेकिन फिर भी इन से परेशानी हो तो इसे उपयोग न करे।

Deodorant लगाने से अच्छा है की आप साफ धुले कपड़े पहनने, रोज नहाने जाए, और खान-पान में थोड़ा बदलाव कर आप पसीने की बदबू को नियंत्रित कर सकते है।

साथ ही आप Deodorant की जगह एलोवेरा, नारियल तेल, टी ट्री ऑइल, एप्सम सॉल्ट, कोल्ड कम्प्रेस, आदि इस्तेमाल कर सकते है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related