लाइफस्टाइल डेस्क। Spotless Skin Tips – त्वचा को स्पॉटलेस रखना काफी मुश्किल काम होता है, लेकिन अगर आप थोड़ा भी सही से ध्यान दे तो ये इतना मुश्किल नहीं है। आप बस यहां दी गयी हुई छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखे और फिर देखे जादू।
1) क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग पर ज्यादा ध्यान दे, ये आपकी स्किन को स्पॉटलेस रखने में मदद करेंगी। आप दो बार त्वचा को क्लींज जरूर करे, इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है।
2) पिंपल्स को फोड़ने से निशान हो जाते है, आप चेहरे पर मुहांसे को ऐसे फोड़े नहीं वरना चेहरा भद्दा लगने लगेगा। नेचुरल तरीके से उसे ठीक होने दें।
3 ) फेस मास्क का उपयोग करे, ड्राई और ऑयली स्किन के लिए मास्क काफी अच्छे होते हैं। आप ऐसे मास्क ले जो त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करें। साथ ही घर पर भी मास्क बनाकर उपयोग करे।
4) डेड स्किन को साफ़ करे, त्वचा को एक्सफोलिएट करना जरुरी होता है। आप घर पर नेचुरल चीजों से भी स्क्रब बना सकती है और इस्तेमाल कर सकती है।
साथ ही ध्यान दे, स्किन टाइप के अनुसार ही त्वचा को पैंपर करें और एलोवेरा, गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल जरूर करें। (Image/Freepik)