depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

यहां जाने पानी कम पिने से सेहत को कौन -कौन से हो सकते है बड़े नुकसान

लाइफस्टाइलयहां जाने पानी कम पिने से सेहत को कौन -कौन से हो...

Date:


यहां जाने पानी कम पिने से सेहत को कौन -कौन से हो सकते है बड़े नुकसान

ये तो आप जानते ही है शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है,  इसलिए रोज़ाना पर्याप्त पानी पीना जरुरी है | मेडिकल एक्सपर्ट्स बोलते है की रोज़ाना 6 से 8 ग्लास पानी पीना चाहिए | अगर आपको  पानी पीना याद नहीं रहता तो आप एक बोतल को भरकर हमेशा अपने पास रखें। इसके अलावा खीरा, तरबूज़, बेरीज़, नींबू भी पानी का अच्छा स्त्रोत माने गए है | 

शरीर में पानी की कमी से कई तरह की समस्याएं हो जाती है, इसीलिए हम आज आपको पर्याप्त पानी न पीने से क्या होता है वो बातएंगे:

शरीर में पानी की कमी होने से पहला असर सिरदर्द के रूप में दिखता है और फिर सिर में दर्द लगातार होता रहता है | तो अगर पानी की कमी से सिर दर्द हो रहा है तो एक बड़ा ग्लास का पानी पिए, आराम मिल जायेगा | 

Read also: पानी की कमी से इराकी बच्चों की जान को खतरा: यूनिसेफ

पर्याप्त पानी नहीं पिने से पेट में दर्द और ऐंठन के साथ-साथ कठोर मल और कब्ज़ हो जाता है | इसके अलावा त्वचा रूखी, बेजान, थकी हुई और बीमार दिखने लगती है।

कई बार लोग प्यास को भूख समझ लेने की गलती कर बैठते है, अगर खाना खाने के बाद भी भूख लगे तो एक-दो ग्लास पानी पीकर देखें, भूख मिट जाएगी। आप सादा पानी या नींबू पानी पी सकते हैं।

पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो लार की कमी से  पीड़ित हो सकते हैं, जिसके कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है।  इसीलिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिए | 

Read also: थोड़ा सा बादल, थोड़ा सा पानी में कार्डियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं करण सुचक

ध्यान दे अगर आपको दिल का दौरा पड़ चुका है, तो पानी कम ही पिए | ऐसा इसीलिए क्योकि शरीर में ज़्यादा पानी होने की वजह से आपके दिल को ज़्यादा काम करना पढ़ सकता है, जो बिलकुल ठीक नहीं है | 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Airtel का क्रिकेट प्रेमियों के लिए Airtel का Bonanza offers

INR 39 की शुरुआती कीमत में मिलेगा खास आईपीएल...

अब अमरीका भी पियेगा अमूल दूध

देश की अग्रणी मिल्क ब्रांड अमूल का दूध अब...

ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा बागी को मैदान में उतारा

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी...