लाइफस्टाइल डेस्क। कोरियन जैसी ग्लास स्किन की चाहत हर किसी महिला को होती है, लोग इसको पाने के लिए कई तरह के जतन करते है। वैसे तो आपको मार्केट में इस तरह के कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो कोरियन जैसी ग्लास स्किन देते है। लेकिन किसी – किसी प्रोडक्ट्स में केमिकल होते है जो त्वचा को डैमेज कर सकते है।
इसीलिए आज हम आपको बताएगे की कैसे आप शीट मास्क घर पर बना कर कोरियन जैसी ग्लास स्किन पा सकते है। ये शीट मास्क आपको नैचुरली ग्लास स्किन देने में मदद करेगा।
आप बस एलोवेरा और चावल का पानी ले। अब एक बाउल में आधा ग्लास चावल के पानी को डालें, फिर एलोवेरा का जेल डालें। अब इन दोनों को अच्छे से मिला ले। अब प्लेन फेस वाइप्स लेकर चेहरे के अनुसार काट लें। फिर इन वाइप्स को बाउल में भिगो कर 5 मिनट तक अच्छी तरह से भीगा दे।
इस तरह करे इस्तेमाल
पहले त्वचा को साफ कर लें, फिर वाइप्स को निकालकर थोड़ा-सा निचोड़ लें। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे। फिर चेहरे से हटाकर त्वचा को कॉटन और पानी की मदद से साफ कर लें। इसे कम से कम 2 से 3 बार तक इस्तेमाल करे।
चावल का पानी त्वचा को लचीला बनाने में मदद करता है। साथ ही एंटी-एजिंग साइंस को भी कम करता है। वही, एलोवेरा त्वचा के रूखेपन को कम करता है। साथ ही, स्किन को डीप क्लीन करता है।
(Image/Freepik)