Serotonin फूड्स खाएं और तनाव से रहे दूर!

लाइफस्टाइलSerotonin फूड्स खाएं और तनाव से रहे दूर!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। क्या आप मूड स्विंग्‍स से परेशान है? अगर हां तो Serotonin फूड्स कर सकते है आपकी मदद। Serotonin फूड्स आपके चिड़चिड़ेपन और मूड स्विंग्‍स को दूर करने में मदद करता है।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जो की सेरोटोनिन से भरपूर है। आप रोजाना इसका सेवन कर सकते है।

Serotonin क्या है?

Serotonin अमीनो-एसिड ट्रिप्टोफैन से बने नर्वस सेल्‍स से बनता है, ये फील-गुड न्यूरोट्रांसमीटर होता है। ये ब्‍लड प्लेटलेट्स और नर्वस सिस्‍टम में पाया जा सकता है। इसकी कमी के कारण लोग लगातार उदास, चिड़चिड़ेपन और मूड स्विंग्‍स से परेशान रहते है।

केला

serotonin rich indian foods

केले में ट्रिप्टोफैन होता है, ये एक तरह का अमीनो एसिड होता है। इसका रोजाना सेवन यौगिक सेरोटोनिन और मेलाटोनिन मूड न्यूरोट्रांसमीटर बनाता है। आपको रोजाना 1 केले के सेवन जरूर करना चाहिए।

बादाम

serotonin rich indian foods

बादाम फोलेट और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, ये सेरोटोनिन की ग्रोथ में मदद करता है। जो खुशी की भावनाओं को पैदा करता है साथ ही इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करने में भी ये मदद करता है।

दूध

serotonin rich indian foods

दूध में ट्रिप्टोफैन होता है, ये भी सेरोटोनिन की ग्रोथ में मदद करने का काम करता है। इससे नींद और मूड दोनों अच्छे रहते है। इसके अलावा, ये मजबूत दांतों और हड्डियों के लिए भी काफी मददगार माना जाता है।

अनानास

serotonin rich indian foods

अनानास ब्रेन में सेरोटोनिन को बढ़ावा देने का काम करता है और साथ ही इसमें ब्रोमेलेन होता है, ये एक तरह का प्रोटीन है। इसके अलावा अनानास शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

H-1B : अमेरिकी में H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी भी कर सकेगे USA में नौकरी

वाशिंगटन। अमेरिका कोर्ट के एक बडे़ फैसले में एच-1बी...

केजरीवाल ने मोदी को बताया सबसे करप्ट पीएम

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री...

केंद्र की सहमति के बाद नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट होगा उत्तराखंड High Court

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट होगा। केंद्रीय...

NCR में बढ़ा Corona संक्रमण, 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल

नई दिल्ली। एनसीआर और देश में कोरोना संक्रमण के...