चाय के दाग जिद्दी दागों में से एक होते हैं। यह कपड़ों को बहुत जल्दी खराब करते हैं और लंबे समय तक निकल भी नहीं पाते हैं, साथ ही कई बार यह क्रॉकरी पर से भी नहीं निकलते हैं लेकिन इन्हें निकालना नामुमकिन भी नहीं होता है।
बैकिंग सोड़ा

बैकिंग सोड़े के इस्तेमाल से आप कप पर लगे चाय के जिद्दी दाग को आसानी से निकाल सकते हैं। कपड़े को बैकिंग सोड़े के घोल में डालें और उससे कप को साफ कर लें। कप एकदम नया सा दिखने लगेगा।
बियर

बियर के उपयोग से ऐसे कपड़ों पर से चाय के दाग को आराम से निकाला जा सकता है। बियर में एक कपड़े को डूबो लें और उसे चाय के दाग पर रगड़ें। दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा।
लिक्विड हैंडवॉश

दो कप गर्म पानी में एक चम्मच लिक्विड हैंडवॉश और एक चम्मच सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को फर्नीचर पर लगे दाग पर स्क्रबर या कपड़े की सहायता से लगाएं और तब तक साफ करते रहें जबतक कि दाग मिट नहीं जाता है। ऐसा करते रहने से जल्द ही दाग मिट जाएगा और फर्नीचर पहले की तरह दिखने लग जाएगा।